कोल्लम: कई बार अनजाने में की गई थोड़ी-सी भी चूक इंसान को मुसीबत में डाल देती है. केरल में एक ऐसा ही मामला पेश आया है. गुजिश्ता 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भांग के पौधी की तस्वीर पोस्ट कर दी. इसकी सूचना आबकारी महकमा को मिलते ही विभाग की पुलिस उसे शख्स को गिरफ्तार करने पहुंच गई.  जानकारी के मुताबिक, 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भांग के पौधे रोपे जाने के बाद कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई. ये पौधे कोल्लम जिले के मंगड़ के पास कुरीशदी जंक्शन की जानिब से बाईपास रोड की तरफ जाने वाले लेन के किनारे लगाए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें : अमेजन बेच रहा था भारत के इस राज्य के झंडे के रंग वाली बिकिनी, यूजर्स हो गए नाराज, कार्रवाई करेगी सरकार


पुलिस कर रही है तलाश 
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो जिले का आबकारी विभाग फौरन हरकता में आ गया. आबकारी स्पेशल स्कॉड के सर्कल इंस्पेक्टर टी. राजीव और उनकी टीम इसकी जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई. अफसरों ने मंगड़ बाईपास पुल के नीचे तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही पौधे वहां से हटा दिए गए थे. सहायक आबकारी आयुक्त बी सुरेश ने कहा है कि इसमें शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.

मुल्क में भांग की खेती करने पर है रोक 
गौरतलब है कि मुल्क में भांग की खेती करने पर रोक लगी है. भांग के पौधे का इस्तेमाल मुख्य रूप से चरस और गांजा बनाने में किया जाता है. पौधे के सूखे फूलों और पत्तियों को गांजा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. साल 1985 में हुकूमत-ए- हिंद ने नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज अधिनियम के तहत भांग की खेती पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि रियासती सरकारों को औद्योगिक या बागवानी के लिए भांग की अनियंत्रित खेती करने की इजाज़त दी गई है. 


Zee Salaam Live Tv