Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया है. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को समाजिक न्याय का पुरोधा बताते हुए कहा कि ये फैसला देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है.


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है." इसके बाद उन्होंने लिखा, "पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी ठाकुर की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी अगुआई ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है."



सीएम नीतीश कुमार ने जताई खुशी
इस ऐलान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सालों पुरानी उनकी मांग आज पूरी हो गई. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूर्व सीएम और महान समाजवादी लीडर स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को मुल्क का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा फैसला है. स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है."



लालू यादव ने क्या कहा?
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा, "मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था. हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया. डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा."



अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल सामाजिक न्याय के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90 फीसदी लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. पीडीए की एकता फलीभूत हो रही है. पीडीए हराएगा एनडीए."



डिप्टी सीएम ने पीएम को लेकर कही ये बात
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में उन्होंने इसकी मांग रखी थी. बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मुल्क के किसी भी पीएम के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और ज्यादा यादगार बनाने की माँग रखी थी."



अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के इस फैसले पर कहा है, "बिहार की भूमि के वीर सपूत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने मुल्क की स्वतंत्रता से लेकर स्वतंत्रता के बाद तक, एक सर्वसमावेशी शासन-व्यवस्था बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया. वे जीवनपर्यन्त पिछड़ों, दलितों, ग़रीबों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित रहे."



सीएम योगी ने JDU को लेकर कही ये बात
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. वो हमेशा से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें  खुशी मिली है और JDU की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है."