नई दिल्ली: दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों भारत में हैं. शनिवार को वह मुंबई के एयरपोर्ट पर देखे गए. उनके फैंस उन्हें देख कर हैरान हो गए. उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. 18 साल के रोजिक का ताल्लुक ताजिकिस्तान से है. वह तजिक रैपर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई एयरपोर्ट पर जब फैंस ने रोजिक के साथ फोटो लेनी चाही तो उन्होंने भी उनका पूरा साथ दिया. वह खुशी-खुशी लोगों के साथ फोटो खिचाते नजर आए.


अब्दु रोजिक ताजिक सिंगर हैं. उनके पास दुनिया का सबसे छोटा सिंगर होने का खिताब है. वह 18 साल के हैं. वह खास तरह का तजिक रैप गाने के लिए जाने जाते हैं. उनके गानों को Avlod Media नाम के यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है. इस चैनल के 350K सबासक्राइबर हैं.


रोजिक का गाना



अब्दु रोजिक हाल ही में IIFA 2022 में बॉलीवुड दिग्गज सलमान खान (Salman Khan) से मिले थे. उन्होंने सलमान खान के लिए "इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" गाना गाया था.


बताया जाता है कि अब्दु रोजिक प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं.


यह भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर गर्म होगी सियासत! विश्व हिंदू परिषद ने पास किया प्रस्ताव


अब्दु रोजिक ने हाल ही में सिंगर ए आर रहमान (A R Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija) की शादी में शिरकत की थी.


कौन हैं सिंगर रोजिक


रोजिक साल 2003 में एक गार्डिनर के यहां पैदा हुए थे. बचपन में ही वो सूखे के रोग से ग्रसित हो गए. उनके मां-बाप गरीबी की वजह से उनका इलाज नहीं करा सके. इसलिए उनकी हाइट ज्यादा नहीं बढ़ सकी. 16 साल की उम्र में रोजिक का वजन महज 12 किलो था. 



हाल ही में रोजिक ताजकिस्तान की राजधानी दुशानबे (Dushanbe) गए. जहां तजिक ब्लॉगर और रैपर बरोन (Baron) ने पैसों से मदद की. बरोन ने सबसे पहले रोजिक की काबिलियत को पहचाना. इसके बाद उनके पिता से मिल कर म्यूजिक में उनका करिअर बनाने के लिए राजी किया. उन्होंने रोजिक का मेडिकल चेकअप कराया और पाया कि रोजिक की लम्बाई 40 से 50 सेमी तक बढ़ सकती है. 


Video: