शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद महबूबा मुफ्ती ने मंदिर खोले जाने का किया स्वागत
हाल ही में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में मौजूद एक मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था. अब महबूबा मुफ्ती ने कुपवाड़ा में एक मंदिर के खुलने का स्वागत किया है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू व कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास (LoC) शारदा देवी मंदिर के खुलने का स्वागत किया है. इस मौके पर जम्मू व कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने क्रॉस-एलओसी व्यापार के फिर से शुरू होने की उम्मीद भी जताई.
कश्मीरी पंडित कर रहे थे इंतेजार
महबूबा मुफ्ती ने मीडियाकर्मियों से कहा कि "यह बहुत अच्छा है. हम हमेशा से कह रहे हैं कि हमें चीजों को सुलझाना चाहिए. शारदा मंदिर का खोला जाना बहुत अच्छा है. यह ऐसी चीज है जिसके लिए कश्मीरी पंडित बहुत दिनों से इंतेजार कर रहे थे, वह चाहते थे कि यह खोला जाए."
अमित शाह ने किया उद्घाटन
इसी दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उत्तर कश्मीर के कारनाह सेक्टर में शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया. महबूबा मुफ्ती ने मंदिर के खुलने पर यह उम्मीद जताई कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पाबंदी नहीं होगी, बल्कि इसमें और लोगों का इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें: क्या होता है पाई-पाई जोड़ अपने सपने को पूरा करना; बोरा ले जा रहे इस युवक से पूछिए
कारोबार भी खोला जाए
महबूबा मुफ्ती ने उरी-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट मार्गों पर नियंत्रण रेखा के पार निलंबित व्यापार का जिक्र करते हुए कहा कि "मैं उम्मीद करती हूं कि मुजफ्फराबाद रोड और रावलकोट रोड के दरमियान जो कारोबार शुरू हुआ था, वह दोबारा खोला जाएगा."
शिवलिंग पर किया था जलाभिषेक
ख्याल रहे कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती इसी महीने में पूंछ जिले में पहुंचकर एक मंदिरा का निरीक्षण किया था. इसके बाद मंदिर में ही शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था. इस पर कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा था कि महबूबा मुफ्ती इस्लाम से खारिज हो गई हैं. इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह इस मामले में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हैं.
Zee Salaam Live TV: