रिवॉल्वर लहराते SHO का वीडियो वायरल, अखिलेश ने लगाया वोटर्स को डराने का इल्जाम
Mirapur SHO Viral Video: उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर हंगामा भी हुआ. इसी क्रम में मीरापुर में यूपी पुलिस के एक एसएचओ का रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
Mirapur SHO Viral Video: महाराष्ट्र और झारखंड विधान सभा इलेक्शन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर वोटिंग के लिए हंगामा भी हुआ. इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा गया है कि यूपी पुलिस के अधिकारी और जवान वोटर्स की पहचान कर रहे हैं. इस विडियो के वायरल होने के बाद आरोप- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है.
रिवॉल्वर लहराते SHO का वीडियो वायरल
इस बीच मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रही वोटिंग के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि मीरापुर में एक एसएचओ रिवॉल्वर से मतदाताओं को धमकाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत सस्पेंड की मांग की है.
वोट डालने से लोगों रोका जा रहा है- अखिलेश यादव
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को फौरन सस्पेंड कर देना चाहिए, क्योंकि वह रिवॉल्वर से धमकाकर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर एक और पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इब्राहिमपुर में महिलाओं को वोट डालने से रोकने के लिए उनके साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का इस्तेमाल करने वाले एसएचओ के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए. 'भाजपा वोट से नहीं, बल्कि छल से उपचुनाव जीतना चाहती है.
इससे पहले भी अखिलेश यादव लगा चुके हैं गंभीर इल्जाम
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी यह उपचुनाव वोट से नहीं, बल्कि छल से जीतना चाहती है. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने स्थान पर ही रहें और वोट डालने के बाद आएं. इलेक्शन कमीशन ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी आईडी चेक नहीं कर सकती.