Mohammed Hussamuddin Arjun Award: कौन हैं मोहम्मद हुसामुद्दीन जिन्हें मिला है अर्जुन अवॉर्ड
Mohammed Hussamuddin Arjun Award: तेलंगाना के रहने वाले हुसामुद्दीन को अर्जुन अवॉर्ड मिला है. उन्हें आज यानी मंगलवार को इस खिताब से नवाजा गया है. पूरी खबर पढ़ें.
Mohammed Hussamuddin Arjun Award: तेलंगाना के बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन को अर्जुन अवॉर्ड से नवाज गया है. मंलवार को उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है. हुसामुद्दीन निजामाबाद के रहने वाले हैं. वह 2018 गोल्ड कॉस्ट और 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं. उन्होंने 2023 में विश्व चैंपियनशिप और 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में भी ब्रोंज मेंडल जीता था.
56 किलोग्राम में करते हैं कंपीट
मोहम्मद हुसामुद्दीन 56 किलोग्राम कैटेगरी में कंपीट करते हैं. हुसामुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता. 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में, उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रा फेदरवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता है.
पिता और भाई रह चुके हैं बॉक्सर
हुसामुद्दीन को यह कला उनके पिता से मिली है. उनके भाई भी एक बॉक्सर रह चुके हैं. उनके पिता और भाई, एहतेशामुद्दीन और एतेसामुद्दीन ने इंटरनेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
किन जगहों पर किया है भारत को रिप्रेजेंट?
2023 ताशकंत- ब्रोंज मेडल (फेदरवेट कैटेगरी)
2018 गोल्ड कोस्ट- ब्रोंज मेडल (बैंटेमवे कैटेगरी)
2022 बर्मिंघम -ब्रोंज मेडल (फेदर वेट)
2022 अम्मान - ब्रोंज मेडल (फेदरवेट)
हुसामुद्दीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह अकसर इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज के वीडियो साझा करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ने की पूरी उम्मीद है. बहरहाल अवॉर्ड मिलने का बाद हुसामुद्दीन को लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें लोग उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
हुसामुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी साझा की हैं, जिसे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर सौकड़ों की तादाद में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.