नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम के दिग्गज बॉलर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. इन विवादों के बाद से ही हसीन चर्चा में आईं थी, जिसके बाद वह कुछ ना कुछ कर के सुर्खियों में बनी रहने की कोशिश करती रहती है. एक बार फिर हसीन जहां सुर्खियों में आ गई हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है. उनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.


हसीन जहां की हो रही हैं खूब तारीफें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसीन जहां ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की है. वीडियो में उन्होंने काले रंग की काफी बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है. यह वीजियो जीआईएफ टाइप है जिसमें साउंड नहीं है. आपको बता दें इस वीडियो में हसीन जहां काफी हॉट लग रही हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स लिखता है- डियर आप बहुत यंग एंड हॉट है. वहीं दूसरा यूजर लिखता है- 'यू लुकिंग फाइर इन दिस ड्रेस'. आपको बता दें इन तारीफों के अलावा हसीन को ट्रोल भी किया जा रहा है.



3 बच्चों की मां है हसीन जहां


आपको बता दें हसीन जहां ने दो शादी की हैं. मोहम्मद शमी से पहले 2002 में वह शेख सैफुद्दीन नाम के एक दुकानदार के प्यार में पड़ गईं थीं. उन्होंने यह कदम 10वीं क्लास में उठाया था, जो कि परिवार के खिलाफ जाकर लिए जाने वाला कदम था. उनका यह रिश्ता 8 सालों तक चला जिसके बाद उनकी तलाक हो गई. इस शादी में उन्हें 2 बच्चे भी हुए जो अपने पिता के साथ रह रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय दिग्गज बॉलर मोहम्मद शमी से शादी की और उनसे हसीन को एक लडकी हुई. 


हसीन जहां और मोहम्मद शमी का नहीं हुआ तलाक


आपको जानकर हैरानी होगी की मोहम्मद शमी और हीसन जहां का अभी तक तलाक नहीं हुआ है. दोनों लोग एक दूसरे के साथ नहीं रहते हैं. हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी पर संगीन इल्जाम लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी ने उनका रेप किया है, इसके अलावा हसीन का आरोप था कि शमी उनके साथ मारपीट और घरेलू हिंसा करते हैं.