Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने नफरती बयान दिया है. उनका कहना है कि हिंदुओं को हिंदुओं से सामान खरीदना चाहिए. मुसलमानों का नाम लिए बिना उन्होंने इस बात को कहा है. प्रवीण ने इस दौरान यह भी कहा 70-80 सालों में भारत पाकिस्तान या बांग्लादेश बन जाएगा.


क्या बोले प्रवीण तोगड़िया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने भाषण के दौरान तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए आर्थिक हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम संकल्प करते हैं कि फल सब्जी खरीदेंगे हिन्दुओ से, बाल कटवाएंगे हिन्दुओ से, हिंदू की ऑटो रिक्शा मे बैठेंगे, कार स्कूटर फ्रिज टीवी हिन्दुओ से रिपेयर कराएंगे, रोजगार देना है तो हिन्दुओ को देंगे.


"बोल कालिया तेरा क्या होगा?"


वह आगे बोलते हैं कि अगर हम ऐसा करेंगे तो बोल कालिया तेरा क्या होगा. फल सब्जी किसको बेचेगा कालिया, ज़कात कहां देगा, जिहाद कहां करेगा, एक्शन प्लान ध्यान में आ रहा है न? आज हिंदुओं के हाथ में आर्थिक शस्त्र है और हम यह सुदर्शन चक्र भारत में चलाने वाले हैं, इसलिए आपको आचरण से कट्टर हिंदू होना है.


70-80 साल में पाकिस्तान हो जाएगा भारत
इस दौरान उन्होंन कहा कि भारत 7-80 सालों में पाकिस्तान या बांग्लादेश देशा हो जाएगा. मंच से शपथ दिलाते हुए प्रवीम तोगड़िया ने हिन्दुओ की घटती आबादी पर चिंता जताई बोले आज हिंदू खतरे मे है दुनिया की 800 करोड़ आबादी मे सिर्फ 100 करोड़ हिंदू बचा है, हिंदू घट रहा है और 100 करोड़ घटकर 70 से 80 वर्षो मे 50 करोड़ हो जाएगा और भारत बनेगा पाकिस्तान बांग्लादेश, हमारा संकल्प है की हम भारत मे हिंदूओ का बहुमत बनाकर रखेंगे क़ानून से या डंडे से इसलिए हम तन मन धन से हिन्दुओ के लिए काम करेंगे.


मुरादाबाद में मुसलमानों के खिलाफ नफर


मुरादाबाद में कई ऐसे में मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों को मुस्लिम होने की वजह से बहिष्कार किया गया. कुछ हफ्तों पहले एक डॉक्टर ने हिंदू कॉलोनी में घर खरीदा था. जिसके विरोध में लोग आ गए और इस बात का विरोध करने लगे कि कैसे एक मुसलमान हिंदू इलाके में घर ले सकता है. वहीं बीते रोज ही बीजेपी नेत्री सुनीता शर्मा मुसलमान दुकानदारों को धमकी देती नजर आ रही थीं, और कह रही थीं कि वह हिंदू इलाकों में से दुकान बंद कर दें. वरना उन पर हमला होगा.


वहीं बीते रोज ही एक मुस्लिम आर्टिस्ट अहमद जान थिरकवा के नाम पर चौक का नाम रखने पर मुरादाबाद में खूब प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कई लोगों के खिलाफ