Moradabad Muslims Shop: मुरादाबाद में एक बीजेपी नेत्री सुनीता शर्मा का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्लिम दुकानदारों को खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि मुस्लिम दुकानदारों को रामगंगा विहार से दुकानें खाली कर देनी होंगी. हाथ में माइक थामे वह हमला करने तक की धमकी दे रही हैं. बीजेपी नेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


मुरादाबाद बीजेपी नेत्री का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब मूर्ति को लगाने को लेकर प्रोटेस्ट चल हा था. वीडियो में सुनीता शर्मा कहती हैं कि हिंदू इलाके में किसी भी मोमडन को दुकान नहीं दी जाएगी. लगातार धरना प्रदर्शन चलेगा, सारे हिंदू संगठन मिलकर यह प्रदर्शन करेंगे.


सुनीता शर्मा ने क्या-क्या कहा?


वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता कहती नजर आ रही हैं कि चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, चाहे कितनी भी महिला शक्ति इकट्ठा करनी पड़े, फिर चाहे हमला करना पड़े. आज मुझे पता लगा है कि बिरयानी की दोनों दुकानें खुली हुई हैं. वह आगे कहती हैं कि हमारे योगी जी कहते हैं कि हिंदू एरिया में कोई भी मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए. कान खोल कर सुन लो यहां से दुकान खाली कर दें तुरंत. वीडियो में उनके आसपास लोग इकट्ठा दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी इस धमकी भरी भाषा पर नारे लगा रहे हैं.



पहले मुस्लिम को घर बेचने पर हो चुका है विवाद


सोशल मीडिया पर बीजेपी नेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब मुरादाबाद जिला में कुछ ऐसा हो रहा है. इससे पहले एक मुस्लिम शख्स को घर बेचने पर भारी बवाल किया गया था. जिसके बाद मकान मालिक को अपना घर वापस लेना पड़ा था.