लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने लंबे वक्त से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम को पांच जुलाई से खोलने की इजाज़त दे दी है. अब यूपी में नए आदेश के मुताबिक, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम 50 फीसदी कैपेसिटी साथ खुलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुकूमक ने नया आदेश जारी करते हुए ये साफ कर दिया है कि इस दौरना कोरोना प्रोटोकॉल पर सख्ती से अमल किया जाएगा. अगर कहीं भी नियमों की खिलाफवर्ज़ी हुई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ईडी ने भेजा नोटिस, हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं


योगी हुकूमत ने ये फैसाल कोरोनो के घटते मामलों को देखते हुए लिया है. फिलहाल यूपी में हर दिन ढाई लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में रियासत में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी मुद्दत में इंफेक्शन के 133 नए मामले आए हैं, जबकि 228 मरीज जेरे इलाज रह कर सेहतयाब हो चुके है. 


इससे पहले योगी सरकार की तरफ से 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी कैपेसिटी से साथ खोलने की इजाज़त दी गई थी. इसके साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड को 21 जून से चलाने इजाज़त दी गई थी. 


ये भी पढ़ें: मुसलमानों को खिताब करेंगे संघ के सरबराह मोहन भागवत, जानिए कब और कहां होगी बैठक


अब कोरोना के घटते मामलों के मद्देनज़र योगी हुकूमत ने सरकारी दफ्तरों में 100 फीसीद हाज़िरी के नियम को लागू कर दिया है. साथ ही ये कहा है कि कोरोना के नियमों पर सख्ती से अमल किया जाएगा. हुकूमत के सख्त हुक्म हैं कि सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा.


Zee Salaam Live TV: