इस तकरीब का इनअकाद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और संघ के जरिए मुस्तरका पहल के तौर पर किया जाएगा. इस मीटिंग का आयोजन 5 जुलाई को गाजियाबाद में होगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ यानी आरएसएस के सरबराह मोहन भागवत मुसलमानों के एक ग्रुप को खिताब करेंगे. इस तकरीब का इनअकाद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और संघ के जरिए मुस्तरका पहल के तौर पर किया जाएगा. इस मीटिंग का आयोजन 5 जुलाई को गाजियाबाद में होगा. संघ से जुड़े जराया ने बताया कि इस मीटिंग में खास तौर पर आने वाले वक्त में संघ के जरिए लिए जाने वाले कुछ अहम फैसलों पर मुस्लिम ग्रुप के साथ तबादला ख्याल करेगा.
पीओके समेत गिलगित और बालिस्तान पर चर्चा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कौमी कंवेनर मो. अफजल ने कहा है कि अगले साल 2022 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपने 20 साल मुकम्मल कर रहा है. प्रस्तावित मीटिंग में हम आने वाले वक्त में अपने कामों के रोड मैप पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मुल्कगीर सतह पर तहरीक कर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करेंगे जिसमें सरकार अपने किए गए वादों को पूरा कर सके. खास तौर पर भाजपा का वह वादा जिसमें उसने कहा था कि पार्टी के एकतेदार में आने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अब पाकिस्तान के गिलगित और बालिस्तान इलाके पर भी बात करेंगे और केंद्र सरकार से जल्द ही इस मसले को सुलझाने के लिए आग्रह करेंगे. हाल के दिनों में प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेताओं की मीटिंग में धारा -370 और 35 ए की बहाली की मांग पर भी चर्चा की जाएगी.
Mohan Bhagwat to address meeting of Muslim Rashtriya Manch, discussions likely to focus on Kashmir
Read @ANI Story | https://t.co/7C1AMHPIwG pic.twitter.com/YEUSY9K7Z1
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2021
मुस्लिम मुद्दों पर भी बात होगी
संघ के जराया के मुताबिक इस मीटिंग में पीओके और कश्मीर मसले के अलावा मुस्लमानों के आर्थिक-सामाजिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें मदरसों के आधुनिकीकरण के साथ राष्ट्र की तामीर में मुसलमानों की अहम भागिदारी पर भी चर्चा होगी. मुसलमानों को मुल्कगीर सतह पर पार्टी और संगठन के साथ मिलकर तरक्कीयाती कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिए किए गए कामों और उनकी हसूलयाबियों का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा.
मीटिंग में कौन-कौन होंगे शामिल
इस बैठक में मोहन भागवत के अलावा सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और एमआएम के संरक्षक इंद्रेश कुमार हिस्सा लेंगे. संघ के नेता राम लाल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और इलाके के मकामी विधायक और दीगर जन प्रतिनिधि भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के 30 से 40 मुल्सिम ओहदेदारान भी हिस्सा लेंगे.
Zee Salaam Live Tv