भोपाल: राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रण के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने  10वीं और 12वीं की  बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है. मध्य प्रेदश स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड की परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रेदश में 10वीं और 12वीं की  बोर्ड परीक्षाएं अब जून के पहले हफ्ते में मुंअकिद की जा सकती हैं और इसी महीने के आखिरी हफ्ते तक चलेगी. एग्जाम का नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों को चाहिए कि वह समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि बोर्ड परीक्षाओं के बारे में नई जारकारी मिलती रहे.


ये भी पढ़ें: UP में कोरोना का तांडव जारी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से की ये अपील


ये भी पढ़ें: SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav हुए कोरोना वायरस के शिकार, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील​


गौरतलब है कि मध्य प्रेदश की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मई होनी थी. परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर  एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया  है. छात्रों को चाहिए कि वे माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और अपने संबंधित सकूल के प्रिंसिपल से सिग्नेचर करा लें.


Zee Salam Live TV: