UP में कोरोना का तांडव जारी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam883964

UP में कोरोना का तांडव जारी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से की ये अपील

उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना (Coronavirus) के कुल 7 लाख 23 हजार 582 केस दर्ज किए जा चुके है और 9309 लोगों की मौत हो चुकी है.

UP में कोरोना का तांडव जारी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से की ये अपील

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे कोरोनावायरस महामारी (coronavirus) की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के लिए प्रेरित करें.

राजभवन (UP Raj Bhavan) से धार्मिक नेताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोनावायरस की पहली लहर में हुई जांच के प्रति सभी ने अपना योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav हुए कोरोना वायरस के शिकार, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

मंगलवार देर रात को जारी इस बयान में राज्यपाल ने कहा, अब यह दूसरी लहर अधिक खतरनाक है, जो कि काफी तेजी से फैल रहा है. बेहद कम समयावधि में कई सारे मामले सामने आए हैं। ऐसी परिस्थिति में सभी धार्मिक नेताओं से अपील है कि वे सभी को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धार्मिक नेताओं से इस बात की अपील की है कि वह चल रहे त्यौहारों के इस मौसम में यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही से पालन हो रहा हो.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की मस्जिद में रमजान की पूर्व संध्या पर लगा ब्लड डोनेशन कैंप

गौारतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप ले चुका है. मंगलवार को यहां एक दिन में 18 हजार 21 नए केस दर्ज किए गए.  जो कि अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 85 लोगों की मौत हुई है. 

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 7 लाख 23 हजार 582 केस रिपोर्ट दर्ज किए जा चुके है और 9309 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों की तादाद 96 हजार के करीब है और अभी तक 6 लाख 18 के करीब कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salam Live TV:

Trending news