MP Gangrape Case: आर्मी अफसरों की दोस्तों के साथ गैंगरेप पर बोले राहुल गांधी; प्रशासन को लिया आड़े हाथों
MP Gangrape Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए गैंगरेप के मामले में अब लीडर ऑफ अपोजीशन राहुल गांधी का बयान आया है. उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
MP Gangrape Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय सेना के दो अधिकारियों पर हमला और उनकी महिला दोस्तों के साथ कथित गैंग रेप की घटना पूरे समाज के लिए शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था लगभग न के बराबर है.
मध्य प्रदेश में आर्मी ऑफिसर की दोस्तों के साथ रेप
बुधवार की रात को जब सेना के अधिकारी इंदौर जिले में पिकनिक पर थे, तो अज्ञात लोगों ने उनकी पिटाई की और उनकी दो महिला मित्रों में से एक के साथ बलात्कार किया. राहुल गांधी ने कहा,"मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हुई हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ बलात्कार की घटना पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है. भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था लगभग खत्म सी हो गई है - और महिलाओं के खिलाफ दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराधों के प्रति भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया बेहद चिंताजनक है."
प्रशासन की विफलता को दिखाता है
उन्होंने कहा कि अपराधियों का दुस्साहस प्रशासन की विफलता और असुरक्षित माहौल को दर्शाता है, जो भारत की बेटियों की स्वतंत्रता और आकांक्षाओं को प्रतिबंधित करता है. गांधी ने कहा,"अपराधियों का यह दुस्साहस प्रशासन की पूरी तरह से नाकामयाबी का नतीजा है और इसकी वजह से देश में व्याप्त असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता और आकांक्षाओं पर प्रतिबंध है"
लोकसभा सांसद ने अपने पोस्ट में कहा, “समाज और सरकार दोनों को शर्म आनी चाहिए और गंभीरता से सोचना चाहिए कि देश की आधी आबादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी से वे कब तक आंखें मूंदे रहेंगे!”
पुलिस ने क्या कहा?
बड़गोंडा पुलिस थाने के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिरोरे ने बताया कि 23 और 24 साल के दो अधिकारी महू छावनी शहर के इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स (वाईओ) का कोर्स कर रहे थे. वे अपनी दो महिला मित्रों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने गए थे. पुलिस का कहना है कि बुधवार को करीब दो बजे महू-मंडलेश्वर रोड स्थित पिकनिक स्थल पर छह से सात लोग पहुंचे और कार में बैठे एक पुलिसकर्मी और उसकी महिला मित्र पर हमला करना शुरू कर दिया.