विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया. यहां एक बच्चे के कुएं में गिर जाने के बाद उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी तो उस वक्त भारी भीड़ जुटने से कुएं की मेड़ भरभराकर गिर गई. जिसके बाद दर्जनों अन्य लोग भी कुएं में गिर गए. मौके पर देर रात से ही बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 4 लाशों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 लोग अभी भी लापता हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और एनडीआरएफ की टीम और पुलिस बचाव कार्य में जुटी है. वहीं मलबे से निकाली गई लाशों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने पर भी दुखी परिजनों ने विरोध किया. 


गांव वालों का कहना है कि 20 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए घर-घर जाकर पुलिस सर्वे करेगी. पुलिस का कहना है कि अभी कितने लोग मलबे में फंसे हैं, ये कहना मुश्किल है. वहीं प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि तीन शव अभी तक बरामद हो चुके हैं, बचाव कार्य अभी जारी है. उन्होंने कहा कि हताहत हुए लोगों के परिजनों को मदद दी जाएगी. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें."


हादसे की जब जानकारी मिली तब मुख्यमंत्री विदिशा में ही थे. उन्होने बताया है कि इस हादसे की जांच के हुक्म दे दिए गए हैं और पीड़ितों की हर मुमकिन मदद की हिदायत भी दे दी गई है. पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV