लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सेक्रेटरी और उत्तर प्रदेश के साबिक एडिशनल एडवोकेट जनरल ज़फ़रयाब जीलानी (Zafaryab Jilani) को गुरुवार को ब्रेन हैमरेज हो गया. उन्हें लखनऊ के मेंदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीलानी के साहबज़ादे नज़म ज़फ़रयाब ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े चार बजे उनके वालिद दफ्तर से निकल रहे थे, उसी बीच बारिश की वजह से फिसलन होने से वह गिर गए और सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गए.


उन्होंने बताया कि इब्तदाई इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया है कि उनके वालिद को ब्रेन हेमरेज हुआ है. नज़म के मुताबिक, उनके पिता को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें: फ़िलिस्तीनी झंडा फहराने की अपील करना मौलाना को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्ता


गौरतलब है कि सीनियर वकील ज़फ़रयाब जिलानी ने रामजन्मभूमि विवाद में मुस्लिम फरीक की तरफ से मुकदमे की पैरवी की थी. उसके अलावा जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी भी हैं. साथ ही जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के कंवेनर रहे हैं.  खबर लिखे जाने तक उनको होश नहीं आया था.
(इनपुट- पीटीआई के साथ भी)


ये भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं


 


Zee Salam Live TV: