15 अगस्त पर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक मल्टी टेरर अलर्ट, जैश-लश्कर की साज़िश का हुआ खुलासा
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस, जीआरपी, लोकल पुलिस और तमाम स्टेट की इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ज जारी किया है. आतंकियों के रडार पर अहम सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन, आर्मी की फारवर्ड पोस्ट और जवान टारगेट पर हैं.
नई दिल्ली: 75वें यौमे आज़ादी की तैयारियां के बीच खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के बड़े प्लान के बारे में पता चला है. खुफिया एजेंसियों ने मुमकिना दहशतगर्दाना हमलों के मद्देनज़र दारुल हुकूमत दिल्ली समेत कई रियासतों को अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों ने कहा है कि यौमे आज़ादी के मौके पर जैश और लश्कर के आतंकी मुल्क बड़ा हमला सर सकते हैं.
अहम सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन, आर्मी की फारवर्ड पोस्ट बन सकते हैं निशाना
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस, जीआरपी, लोकल पुलिस और तमाम स्टेट की इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ज जारी किया है. आतंकियों के रडार पर अहम सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन, आर्मी की फारवर्ड पोस्ट और जवान टारगेट पर हैं. कहा जा रहा है कि यौमे आज़ादी के मौके पर मुल्क को दहलाने के लिए आतंकी सोफिस्टिकेटेड आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
संदिग्ध चीजों पर रखें खास नजर
खुफिया एजेंसियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध चीज मिले तो उसे बेहद सावधानी से जांच करें और डिफ्यूज करने में भी ज्यादा सावधानी बरतें. सोफिस्टिकेटेड IED मेटल डिटेक्टर को भी चकमा दे सकता है इसलिए जो पुलिसकर्मी मेटल डिटेक्टर पर तौनत हैं वो भी खास सावधानी बरतें और सही से जांच करें.
भारत में घुसपैठ करने की नापाक साजिश
एक दूसरे अलर्ट में बताया गया है कि 6 लश्कर आतंकी, लश्कर के कमांडर मोहम्मद सादिक की लीडरशिप में PoK में पोटल नाम के लांचिंग पैड 15 अगस्त से पहले जम्मू कश्मीर के रास्ते मुल्क में घुसपैठ करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: अपने गृह राज्य असम पहुंची लवलीना, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा
अलर्ट में ये भी कहा गया है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकी PoK में तदोते नाम के लांचिंग पैड पर तैनात हैं. ये लांचिंग पैड बालाकोट के करीब का इलाका है. जैश के ये 5 आतंकी भी जम्मू कश्मीर के रास्ते घुसपैठ करने की फिराक में हैं और IED ब्लास्ट को अंजाम दे सकते हैं.
Zee Salaam Live TV: