Video: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, 13 की मौत, नौसेना ने बताया कैसे हुई घटना
Mumbai Boat Accident: नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और मकामी मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Mumbai Boat Accident: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही नाव करंजा के उरण में पलट गई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों मौत हो गई है. जबकि 91 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इस हादसे में तीन नौसेना कर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 10 नागरिकों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
नौसेना ने कहा, "आज दोपहर, मुंबई हार्बर में निरीक्षण के दौरान इंजन फेल होने के कारण भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट ने नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, नाव एक यात्री जहाज से टकरा गई जो बाद में पलट गई. अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. खोज और बचाव की कोशिश फौरन शुरू कर दी गई. बचे हुए लोगों को बचाने के लिए 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना जहाज, एक तट रक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस जहाज तैनात किए गए हैं."
85 लोग थे सवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीलकमल नाम की बोट में 101 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे. हालांकि, अब तक बोट पर सवार मुसाफिरों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और मकामी मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है. अभी तक 91 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
रेशक्यू जारी
नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर बचाव प्रयास शुरू किया गया है. नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव क्षेत्र में हैं. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हादसे की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है. मुसाफिरों को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है. घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.
सीएम ने दिए ये निर्देश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नावों को फौरन सहायता के लिए भेज दिया गया है.'