मुंबई: मुल्क भर में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए रियासती सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई रियासतों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा दिए गये हैं. इन पाबंदियों के बावजूद लोगों की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. जबकि पुलिस की तरफ से गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर सख्तियां बरती जा रही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को रोकने के लिए  दफा 144 लागू कर दिया गया है, इसी दौरान मुंबई का एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका और मुंबई पुलिस को ट्वीट कर मदद की फरयाद की. उसके बाद मुंबई पुलिस की तरफ से उस शख्स को जो जवाब मिला है वह काफी मजेदार है और अब उसे जम कर शोसल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पूछा मास्क कहां है? जवाब मिला- चाचा मेयर हैं हमारे, सस्पेंड करा दूंगा, देखिए VIDEO


अश्विन विनोद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मुंबई पुलिस मैं बाहर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए किस स्टिकर का इस्तेमाल करूं? मैं उसे मिस कर रहा हूं.'


अश्विन विनोद की इस मांग पर मुंबई पुलिस ने भी मजाकिया अंदाज में ट्वीटर पर रिप्लाई किया. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'हम समझते हैं कि यह आपके लिए जरूरी है सर, लेकिन बदकिस्मती से यह हमारे जरूरी और इमरजेंसी केटेगरी में नहीं आता. दूरियां दिलों को करीब लाती हैं और इस समय आपको सेहतंद भी रखेंगी. हम उम्मीद करते हैं कि आप हमेशा साथ रहें. ये सिर्फ एक फेज है.'



ये भी पढ़ें: MP: रामलीला बंद कराने गई थी पुलिस, मना किया तो मार-मार कर गांववालों ने कर दिया बुरा हाल


मुंबई पुलिस के इस मज़ाकिया जवाब को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. पुलिस के इस जवाब की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और उस इस पर तरह तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस नौजवान को सब्र की तलकीन की तो कुछ ने नसीहतों का राग अलापना शुरू कर दिया.




इस बीच, संदीप चौहान नाम के एक दूसरे यूजर ने भी अपने दोस्त से मिलने की इजाज़त मांगी.


संदीप को मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, 'दोस्त, कोविड के दौरान ऐहतियात बरतने के लिए जो आपका सम्मान करता है, वह आपका दोस्त है. हमें भरोसा है कि आपके दोस्त इस बात से मुत्तफिक होंगे. मेहरबानी करके घर पर रहें..'


Zee Salam Live TV: