Mumbai LIft Accident: मुंबई के Worli में निर्माणाधीन इमारत में गिरी Lift; दो की मौत
Mumbai LIft Accident: मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना वर्ली के अविघटना टावर की मायानगर की एक बिल्डिंग में पेश आई. जहां अन्डर कन्स्ट्रक्शन बिल्डिंग की लिफ्ट हादसे का शिकार हो गई.
Mumbai LIft Accident: मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना वर्ली के अविघटना टावर की मायानगर की एक बिल्डिंग में पेश आई. जहां अन्डर कन्स्ट्रक्शन बिल्डिंग की लिफ्ट हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो लोगों की जान चली गई. संबंधित अधिकारी ने अनुसार दमकल विभाग को फौरन हादसे की जानकारी दी गई और दोनों घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मुर्दा क़रार दे दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्ली पुलिस कथित लापरवाही के लिए लेबर ठेकेदार और कन्स्ट्रक्शन साइड के सुपरवाइज़र के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी
मायानगर येशील की एक 19 मंज़िला इमारत में हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारों ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. वहीं बिल्डिंग कैम्पस में लिफ्ट गिरने के बाद इलाक़े में अफरा-तफरी का माहौल है. अब तक मिली ख़बरों के मुताबिक़ इस 19 मंज़िला इमारत का निर्माण पूरा हो चुका था, बिल्डिंग में लिफ्ट लगाए जाने का कार्य चल रहा था. उसी वक्त यह हादसा पेश आया. अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या लिफ्ट में अभी और लोग फंसे हुए हैं या नहीं. पुलिस और दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है.
एक सप्ताह में दूसरा हादसा
बता दें कि मुंबई में हफ्तेभर में इस तरह का यह दूसरा हादसा हुई है. इससे पहले 4 जनवरी को मुंबई के विक्रोली में सिद्धिविनायक सोसाइटी की पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक मज़दूर की जान चली गई थी. मरने वाले शख़्स का नाम शिवम जायसवाल था. लिफ्ट गिरने के तक़रीबन डेढ़ घंटे बाद जायसवाल को बाहर निकाला गया. पीड़ित शदीद तौर पर ज़ख्मी हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब आज होने वाले हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
Watch Live TV