नई दिल्ली: मुनव्वर फारूकी अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. उनके हर पंच को लोग बेहद पसंद करते हैं. फिलहाल मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा हैं. यहां भी वह लोगों को खूब हसा रहे हैं, और उन्होंने लोगों का दिल जीत रखा है. इस सब के बीच मुव्वर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में मुनव्वर फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं. जिसके बाद जेलर करन कुंद्रा उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि 'जब तू हसता है तो पूरा हिंदुस्तान हसता है, और आज तू रहा है तो पूरा भारत रो रहा है, मैं रो रहा हूं.  करन कुंद्रा कहते हैं जिनकी कॉल का तुंम इंतेजार कर रहे हो वो तुम्हें देख रहे हैं और वो तुम्हारे साथ हैं, उनकी दुआएं औप पूरे भारत की दुआएं तुम्हारे साथ हैं.



जेल जा चुके हैं मुनव्वर
आपको बता दें धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप में मुनव्वर फारूकी जेल जा चुके हैं.  मनव्वर फारूकी ने पिछले साल देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में काफी विरोध का सामना करने भी पड़ा था. इसके अलावा फारूकी के करीब एक दर्जन शो भी कैंसिल हुए थे. जिसके बाद मुनव्वर ने कॉमेडी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.