RSS in Maharashtra: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर बड़ा इल्जाम लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर इल्जाम लगाया है कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग आरएसएस पर पाबंदी लगाने की भी है. इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरएसएस पर पाबंदी
किरीट सोमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार आते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर पाबंदी लगेगी. ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग RSS पर पाबंदी लगाने की भी है. इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है."


प्रसाद ने कांग्रेस पर कसा तंज
आरएसएस पर पाबंदी वाली मांग पर भाजपा के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मांग पर विचार करने की बात कही है. खड़गे और राहुल गांधी खुलकर बताएं कि क्या कांग्रेस पार्टी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन करती है? इससे पहले आपातकाल में इंदिरा गांधी ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था, जो बाद में खारिज हो गया और आपातकाल के बाद कांग्रेस के साथ क्या हुआ, यह सब जानते हैं.


यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन ने महाराष्ट्र चुनाव में सपोर्ट के बदले की ये मांगें; भाजपा ने बताया देश को तोड़ने वाली डिमांड


बांग्लादेशियों की तादाद में इजाफा
बता दें कि इससे पहले उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदायों की संख्या बढ़ रही है. ये बढ़ती संख्या शहर की सामाजिक- अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है. उन्होंने रिपोर्ट की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. लिखा, मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत कम हो जाएगी हिंदू आबादी, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तादाद बढ़ रही है.