Uttrakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी के मुखानी थाना इलाके में छडायल में हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विषेश के एक युवक की दुकान और घर के आगे जमकर हंगामा किया. फिर हनुमान चालीसा पाठ करना शुरू कर दिया. युवक की दुकान पर तोड़फोड़ की भी की गई. समुदाय विशेष का युवक मॉड्यूलर किचन बनाने का काम करता है और उस पर इल्जाम है कि उसने अपने वहां काम करने वाली एक लड़की के साथ छेड़खानी की. इससे पहले कई दिनों से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुकान पर तोड़फोड़
इल्जाम है कि लोगों ने काठगोदाम थाना इलाके के दमुवादूंगा इलाके में युवक को लड़की के घर पर रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद युवक की पिटाई की गई और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद शख्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन युवक के घर और दुकान पर पहुंच गए और वहां पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब हिंदूवादी संगठन के लोग वहीं सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अवैध मदरसे पर सरकार का फिर चलेगा चाबुक, मदरसा बोर्ड करने जा रहा ये काम


घर पर पकड़ा गया शख्स
पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर हालात को काबू में किया. हिंदूवादी संगठन के लोगों का इल्जाम है कि आरोपी युवक ने अपने वहां काम करने वाली युवती से लगातार गलत काम कर रहा था और उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके घर पहुंच जाया करता था. लोगों ने यह भी इल्जाम लगाया कि जो दुकान और घर उसने बनाया है, वह भी जिला प्राधिकरण के नक्शे के अनुरूप नहीं है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.


पुलिस का बयान
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जा रही है साथ ही युवक की दुकान पर तोड़फोड़ की गई है, एहतियातन पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.