नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने महज़ छोटी सी बात के लिए नाबालिग लड़की पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमले कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला लड़के लड़की धर्म का नहीं था. वारदात के बाद आरोपी हादसे वाली जगह से फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 3 Idiots के "फुंशुक वांगडू" ने जवानों के लिए बनाया खास टेंट, सख्त ठंड में रखेगा गर्म


जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बेगमपुर में रहने वाले लईक खान ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के घर में जबरदस्ती घुसा और उसके सिर पर हथौड़ा से हमला किया. बताया जा रहा है कि आरोपी लईक ने कई वार किए थे, जिससे लड़की की मौत हो गई और आरोपी लईक वहां से भागने में कामयाब हो गया. 


यह भी पढ़ें: मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए मौलवी साहब! रातभर आती रही ऐसी आवाजें, देखिए VIDEO


ज़राए से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लईक और मृतिका एक दूसरे को जानते थे. आरोपी लईक मृतिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन लड़की और उसके परिवार वाले इस बात के लिए राज़ी नहीं थे. जिस वजह से लईक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल लड़की की लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सांप्रदायिकता न फैले इसके लिए इलाके में सख्त सिक्योरिटी के इंतेजाम किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Hasin Jahan ने शेयर की अपनी और करीना कपूर की टॉपलेस तस्वीर, लिखी यह बड़ी बात


ZEE SALAAM LIVE TV