Nagina Lok Sabha Election Result 2024: नगीना लोकसभा सीट पर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर कई हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए थे और अब उनकी डीच हो गई है. डेटा के मुताबिक चंद्रशेखर के खाते में 512552 वोट आए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार के खाते में 361079 वोट और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार के खाते में 102374 वोट आए हैं.


नगीना लोकसभा चुनाव के नतीजे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगीना में यह एक बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीएसपी के गिरिश चंद्र ने बीजेपी को यशवंत सिंह को 1 लाख 67 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. गिरिश चंद्रा को 568378 वोट मिल थे. वहीं यशवंत सिंह को 4,01,546 पड़े थे.


अगर बात करें 2014 के चुनाव के तो यहां से यशवंत सिंह ने सपा के यशवीर सिंह को शिकस्त दी थी.  तब यशवंक सिंह को 3,67,825 वोट मिले थे, और यशवीर सिंह को 2,75,435 वोट मिले थे. बता दें नगीना बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतरगत आता है. 2008 में हुए परिसीमन के दौरान इसे अलग संसदीय क्षेत्र बनाने की मांग हुई थी. 2009 चुनाव के लिए इसे अलग कर दिया गया था. 2009 में सपा उम्मीदवार यशवीर सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी.


अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित


यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. यहां करीब 21 फीसदी एससी वोटर. वहीं 50 फीसदी करीब मुस्लिम वोटर्स हैं. यह वहज है कि राजनीति के हिसाब से यह सीट काफी अहम हो जाती है. अगर चंद्रशेखर यहां से जीतते हैं तो यह एक बड़ी जीत मानी जाएगी.