Maha Kumbh Mela bomb Threat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस ने सुरक्षा के तमाम कड़े इंतजाम किए हैं. इसी बीच बिहार के पूर्णिया से नासिर पठान नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पूर्णिया से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नासिर निकला आयुष जायसवाल
गिरफ्तारी के बाद पता चला कि धमकी देने वाला शख्स मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. जिसका असली नाम आयुष कुमार जायसवाल है. आयुष कुमार जायसवाल पूर्णिया जिले के भवानीपुर के शहीदगंज का रहने वाला है. वह जय किशोर जायसवाल का बेटा है. यूपी पुलिस ने भवानीपुर थाने की मदद से शनिवार को आयुष को गिरफ्तार कर लिया.


आयुस ने बनाई थी नासिर पठान के नाम से फर्जी अकाउंट
आयुष ने नासिर पठान के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. इस प्रोफाइल से उसने महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उसने लिखा था कि वह मेले को उड़ा देगा. 31 दिसंबर को धमकी मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया जांच के बाद पता चला कि धमकी पूर्णिया से दी गई थी.


पुलिस इन पहलुओं पर कर रही है जांच
प्रयागराज पुलिस की एक टीम पूर्णिया पहुंची. टीम ने स्थानीय भवानीपुर थाने की मदद से शहीदगंज में छापेमारी की. शनिवार को आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम आयुष को अपने साथ प्रयागराज ले गई. वहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आयुष ने यह धमकी क्यों दी. क्या उसके साथ और भी लोग शामिल हैं?