Navjot Singh Sidhu ने अरविंद केजरीवाल को दिया नया नाम, कहा राजनीति छोड़ दूंगा
चुनाव से पहले एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब हो रहे हैं. इस बार पंजाब में अहम पार्टी बनकर उभरी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार राज्य में रैलियां कर रही है.
सुल्तानपुर लोधी (पंजाब): अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा समेत 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब हो रहे हैं. इस बार पंजाब में अहम पार्टी बनकर उभरी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार राज्य में रैलियां कर रही है.
इसी बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया और कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'झूठे' वादों के साथ सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: Surveen Chawla और Madhavan ने बताया सेक्स लाइफ़ में क्या है चटनी का किरदार; देखें वीडियो
सिद्धू ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल को रोजगार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में आठ लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन केवल 440 नौकरियां दीं. कांग्रेस के नेता ने कहा, "पंजाब में कहीं भी (मेरे साथ) आओ और बैठो. मुझे दिल्ली में भी बुलाओ. आपके घर बैठेंगे, टीवी चैनल भी लाएंगे. अगर सिद्धू हार गया, तो (मैं) राजनीति छोड़ दूंगा."
ZEE SALAAM LIVE TV