Navy Officer Missed: भारतीय नौसेना के नाविक साहिल वर्मा एक हफ्ते से एक जहाज से लापता हैं. उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका पता नहीं चल सका. अब उनके पिता सुभाष चंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CBI से हस्तक्षेप की मांग की है. वह पूछ रहे हैं कि "मेरा बेटा कहां है?"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय नौसेना में नाविक वर्मा 27 फरवरी को नौसेना के एक जहाज से लापता हो गए थे और उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. उनके पिता सुभाष चंदर और मां रमा कुमारी जम्मू के घौ मन्हासन इलाके में रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हस्तक्षेप की मांग की है और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की गुजारिश की है.


पिता चंदर का कहना है कि "यह आश्चर्यजनक है कि एक सैनिक अपने नौसैनिक जहाज से लापता हो गया और उसका पता नहीं चल रहा है. मुझे बताया गया है कि जहाज पर लगे सीसीटीवी कैमरों में किसी को भी समुद्र में गिरते हुए नहीं पाया गया. फिर मेरा बेटा कहां है?"


उन्होंने बताया कि रिश्तेदार और पड़ोसी आ रहे हैं और वर्मा की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. नाविक के लापता होने को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए मुंबई मुख्यालय वाली पश्चिमी नौसेना कमान ने कहा है कि "एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, साहिल वर्मा, सीमैन II, 27 फरवरी, 2024 से तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना जहाज से समुद्र में लापता होने की सूचना मिली है. नौसेना ने तुरंत जहाजों और विमानों के साथ एक बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया, जो अभी भी है जारी है," 


परिवार के साथ साझा की गई अधूरी जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, चंदर ने कहा, "हमें 29 फरवरी को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि हमारा बेटा उससे दो दिन पहले जहाज पर लापता हो गया था. हमने उससे आखिरी बार रविवार (25 फरवरी) को बात की थी. और कुछ भी पता नहीं है कि उसके साथ क्या हुआ."


उन्होंने कहा कि वे न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार गहन जांच के लिए मामले को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंप दे. वह ड्यूटी पर थे और लापता हैं."