रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले दिनों नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के बाद से लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास की पहली तस्वीर सामने आ गई है. यह तस्वीर नक्सलियों ने जारी की है. साथ ही दावा किया है कि वो सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह अभी जिंदा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार का भी कहना है कि जवाव राकेश्वर सिंह जख्मी है. पत्रकार ने ANI से बात करते हुए कहा,"मुझे नक्सलियों के दो फोन आए हैं कि एक जवान उनकी हिरासत में है. उन्होंने कहा कि जवान को गोली लगी है और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई है. नक्सलियों ने कहा कि जवान को 2 दिनों में रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जवान का वीडियो और फोटो जल्द ही जारी किया जाएगा."


यह भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर पुलिस ने शख्स का बीच सड़क में किया बुरा हाल, हैरान कर देगा VIDEO



22 जवान हुए थे शहीद
याद रहे कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली और जवानों के दरमियान हुए एनकाउंटर में 22 जवान शहीद हो गए थे और एक जवान राकेश्वर लापता बताया जा रहा था. इसके अलावा फौज ने भी 10 के करीब नक्सलियों मौत की नींद सुला दिया था. 


यह भी पढ़ें: Indian Airforce में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन


7 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि करीब तीन माह पहले ही छत्तीसगढ़ में उनकी पोस्टिंग हुई थी. 7 साल पहले राकेश्वर सिंह की शादी हुई थी. फिलहान उनकी एक 5 साल की बेटी है. मां कुंती देवी और पत्नी मीनू ने केंद्र और राज्य सरकार से राकेश्वर को नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाने की मांग की है.


यह भी पढ़ें: जब हाथी के बच्चे को कंधे पर बैठाकर दौड़ा शख्स, लोगों ने कहा-ये है 'बाहुबली', देखिए VIDEO


बेटी ने की नक्सलियों से अपील
सीआरपीएफ जवान राकेश्वर की बेटी ने नक्सलियों से भावुक अपील करते हुए कहा,'पापा की परी पापा को बहुत याद कर रही है. मैं अपने पापा से बहुत प्यार करती हूं. प्लीज नक्सल अंकल, मेरे पापा को घर भेज दो.'


ZEE SALAAM LIVE TV