जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो हैरान रह जाता है. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक जानवरों से संबंधित एक से बढ़कर एक वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहा हैं उसमें कुछ अलग ही है. वीडियो को देखकर लोगों को बाहुबली फिल्म याद आ रही है. दरअसल वीडियो में एक शख्स हाथी के बच्चे को कंधे पर बैठाकर दौड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने गए चोर को भगवान ने मौके पर ही दी सजा, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर
जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो हैरान रह जाता है. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा,"बाहुबली, "
Bahubali...
A calf got stuck in mud after falling in a canal.Officials from the Mettupalayam forest rescued the calf but got separated from its mother.Not to loose time, Palanichamy Sarathkumar, carried the calf to reunite it with the herd. Commitment at its best.
(Old clip) pic.twitter.com/HxXCuZhFsK
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 4, 2021
नहर में गिरने के बाद एक छोटा हाथी कीचड़ में फंस गया लेकिन मेट्टुपालयम के जंगल से पीड़ित इस छोटे हाथी को बचा लिया. वह अपनी मां से अलग हो गया." उन्होंने आगे बताया कि पलानीचामी सरथकुमार इस छोटे हाथी को फिर से हाथियों के झुंड में छोड़ने के लिए ले जाते हुए.
यह भी पढ़ें: PNB JOBS: पंजाब नेशनल बैंक में निकली नौकरी का शानदार मौका, अनपढ़ भी कर सकते अप्लाई
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को अब तक 8300 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1800 से भी लाइक्स मिल चुके हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV