झारखंड:  झारखंड के चक्रधरपुर में नक्सलियों ने रेल की पटरी उड़ा दी जिससे हावड़ा मुंबई रेलवे का रास्ता बुरी तरह मुतास्सिर हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर बैनर भी छोड़ा है. ये वारदात करीब ढाई बजे रात की है. इसके बाद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई है. सुबह से रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब सवा 2 बजे एक ड्राइवर को जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद रेल चालक ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय तक पहुंचाई. रात में जांच में पता चला कि अप लाइन रेलवे ट्रैक को लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है. 


यह भी देखिए: नहीं मिली एंबुलेंस तो पिता की लाश को कार की छत से बांधकर श्मशान ले गया बेटा, देखिए


बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आज़ाद हिंद एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए इस रेलवे ट्रैक को उड़ाया लेकिन वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. किसी भी ट्रेन को इस घटना में नुकसान नहीं पहुंचा है.


दरअसल नक्सलियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन ख़ात्मा चलाया जा रहा है जिससे वो बौखलाए हुए हैं. नक्सलियों ने इसकी मुख़ालफ़त में आज यानी 26 अप्रैल को बंद का भी एलान कर रखा है. फिलहाल बड़े अधिकारी इस घटना के बाद मौके पर पहुंच गए है और ट्रैक के हालात को सही करने की कोशिशें जारी है.


ZEE SALAAM LIVE TV