महाराष्ट्र: राजस्थान में जारी सियासी बोहरान के बीच नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) का महाराष्ट्र में हुकूमत बनाने को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा बीजेपी ने एनसीपी को सरकार बनाने की पेशकश की थी लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' कामयाब नहीं होगा और ठाकरे हुकूमत 5 साल की मुद्दत पूरी करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने खुलासा किया कि बीजेपी बगैर शिवसेना के महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ इत्तेहाद करके हुकूमत बनाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि एनसीपी ने हुकूमत बनाने के लिए बीजेपी से कभी चर्चा नहीं की, शिवसेना को दूर करके हम सरकार बनाएं ये ऑफर बीजेपी का था लेकिन अब ‘ठाकरे सरकार’ पांच साल तक चलेगी.


उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि मुखालिफ नज़रिये की हुकूमत गैर मुस्तहकम करना इक्तेदार का गल्त इस्तेमाल है. 'ऑपरेशन लोटस' उसी का हिस्सा है लेकिन महाराष्ट्र में ये नहीं चलेगा. पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में तीन जमातों की हुकूमत है और तीनों में बात-चीत जारी रहना अहम है. सीएम उद्धव ठाकरे ने हिमायतियों से बातचीत जारी रखी तो कोई भी ऑपरेशन फेल साबित होगा.


Zee Salaam LIVE TV