Neeraj Chopra Ranking: नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया दिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें ओलंपिक में भारत को गोल्ड  दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भाला फेंकने की रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन एथलीट बन गए हैं. उन्होंने 22 मई को ये उपलब्धि हासिल करके भारत का नाम रोशन किया है. बता दें वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग हासिल की है जिसमें नीरज चोपड़ा भाला फेंकने में नंबर-1 आए हैं.


टॉप पांच में है ये लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने जो रैंकिंग जारी है उशके अनुसार नीरज चोपड़ा के इस वक्त 1455 प्वाइंट्स है, वहीं पीटर एंडरसन 22 अंक ज्यादा है. एंडरसन के इस वक्त  1433 प्वाइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्च हैं जिनके 1416 अंक हैं. चौथे पर जर्मनी के जूलियन वेबर जिनके 1385 प्वाइंट्स, चौथे पर पाकिस्तान के अरशद नदीम जिनके 1306 अंत हैं.


नीरज चोपड़ा- 1455 पॉइंट्स
एंजरसन पीटर्स (जर्मनी) 1433 पॉइंट्स
जैकब वडलेज्च (चेक रिपब्लिक)- 1416 पॉइंट्स
जूलियन वेबर (जर्मनी) - 1385 पॉइंट्स
अरशद नदीम (पाकिस्तान) - 1306 पॉइंट्स


आपको जानकारी के लिए बता दें नीरज चोपड़ा इन दिनों नीदरलैंड की तैयारी में हैं. उुन्हें वहां हेंगलो में खेलना है. बता दें ये टूर्नामेंट फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स है. जो 4 जून से शुरू हो रहा है. इसके बाद नीरज चोपड़ा नूरमी गेम्स खेलेंगे जो फिनलैंड के तुर्कू में होगा. नीरज चोपड़ा की इस साल की शुरूआत बेहतरीन तरीके से हुई. उन्होंने दोहा में हुए डायमंड लीग में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता. इस दौरान उन्होंने 88. 67 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वह भाला फेंकने में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.