Asian Games: भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एश‍ियन गेम्स में शानदार स्वागत हुआ है. एशियाई खेलों में एथलेटिक्स टूर्नामेंट के पहले दिन जैसे ही नीरज स्टेडियम में पहुंचे तो, उनका स्वागत गीले ट्रैक ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19वें एशियाई खेलों में पुरुषों की भाला फेंक में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एथलीट तैयार हैं. इस बीच ट्रैक-फील्ड इलाके का मुआयना करने के बाद चोपड़ा ने उम्मीद जताई कि 4 अक्टूबर को मौसम अनुकूल होगा, लेकिन ऐसा लगता है कि 25 साल के भारतीय स्टार को हांगझोऊ में गीले ट्रैक पर टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा, क्योंकि कुछ दिनों से वहां मौसम खराब है और बादल छाए हुए हैं. 


2 अक्टूबर को भी एथलेटिक्स टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हल्की बूंदाबांदी हुई. चोपड़ा ने कुछ दिन पहले हांगझोऊ पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था, "मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि मौसम साफ रहे और बारिश न हो. गीला ट्रैक प्रतियोगिता के लिए उतनी अच्छी नहीं हैं लेकिन आपको सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए तैयार हूं."


चोपड़ा की अंतर्राष्ट्रीय स्टारडम की यात्रा 2018 में जकार्ता में एश‍ियन गेम्स में शानदार जीत के साथ शुरू हुई. पांच साल बाद नीरज चोपड़ा ने पहले ही खेल के सभी बड़े खिताब अपने नाम कर लिया है.


वह मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियन हैं. उन्होंने 2022 में डायमंड लीग फाइनल और 2018 में राष्ट्रमंडल खेल जीते हैं. वह कुछ चोटों से परेशान रहे हैं और 2023 में लगातार कमर की चोट के साथ टूर्नामेंट खेली है.


चोपड़ा बुधवार की प्रतियोगिता में पसंदीदा के रूप में उतर रहे हैं, क्योंकि बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.77 मीटर है. इससे पहले, पाकिस्तान के भाला फेंक ख‍िलाड़ी अरशद नदीम ने एश‍ियन गेम्स से नाम वापस ले ल‍िया है. वह 4 अक्टूबर को होने वाले इवेंट से पहले घायल हो गए हैं. इसके बाद अब इस इवेंट में नीरज चोपड़ा का जीतना तय माना जा रहा है. 


Zee Salaam Live TV