नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास और आखिरी दिन है. हालांकि दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) मेडल से चूक गईं. लेकिन रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भारत को ब्रॉन्ज दिया दिया और अब जेवलिन थ्रो फाइनल में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड ने जीत लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज चोपड़ा ने अपने पहली कोशिश में 87.03 मीटर जबकि दूसरी कोशिश में 87.58 और तीसरी कोशिश में 76.33  मीटर का थ्रो फेंका. क्वालिफिकेशन राउंड की बात करें तो भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपनी पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई थी. ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा लिस्ट में पहले नंबर पर थे. जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले नंबर थे हालांकि फाइनल मुकाबिले में वो कुछ खास कर दिखाने में नाकाम रहे.


मैच से पहले Neeraj Chopra की मां ने कही थी यह बड़ी बात, पढ़ें


नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अभिनव ने हालांकि यह गोल्ड मेडल निशानेबाजी में जीता था. यहां टोक्यो में नीरज ने जो किया है वह ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला.


पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो में इतिहास रचा गया है! जो नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.



यह भी देखिए: Bajrang Punia ने भारत को दिलाया एक और मेडल, रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज


नीरज ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोरन वाल्कॉट ने 85.38 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ ब्रॉन्ज जीता था. नीरज ने 2017 के वर्ल्ड चैम्पियन जोहानेस वेटर को भी पछाड़ दिया. जर्मनी के जोहानेस वेटर नीरज के बाद दूसरे नंबर पर रहे. जोहानेस ने पहले ही कहा था कि ओलंपिक में नीरज को हराना मुश्किल होगा.


इसके अलावा साल 2016 में ही नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में हुए IAAF वर्ल्ड U-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया था. यह मेडल जीतने के बाद उन्हें आर्मी में जूनियर ऑफिसर के तौर पर नियुक्ती मिली थी. अपनी इस नौकरा को लेकर उन्होंने कहा था कि वो इससे बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं है. 


साल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज ने 88.06 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज पहले भारतीय हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. 


भारत के लिए मेडल हासिल करने वाले जांबाज


  • नीरज चोपड़ा - जेवलिन थ्रो - गोल्ड

  • मीराबाई चानू – वेटलिफ्टिंग – सिल्वर

  • पीवी सिंधु – बैडमिंटन – ब्रॉन्ज

  • लवलीना बोरगोहेन – बॉक्सिंग – ब्रॉन्ज

  • रवि दहिया – रेसलिंग – सिल्वर

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

  • रेसलर बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल


ZEE SALAAM LIVE TV