NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 13 जून 2023 को नीट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीट 2023 का रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in/ पर जारी किया गया है. इसे देखने के लिए वेबसाइड पर जा सकते हैं. तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट यूजी 2023 रिजल्ट में टॉप किया है. छात्रों को नीट रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा. नीट 2023 के इम्तेहान में कुल 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए थे. नीट की परीक्षा इस साल 07 मई को आयोजित हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बच्चों ने किया टॉप


नीट के इम्तेहान में तमिलनाडू के प्रबजन जे और आंध्रप्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्थी ने टॉप किया है. इनहोंने 99.99 फीसद नंबर हासिल किए हैं. नीट में जो सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं वह उत्तर परदेश के हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर आता है.


टॉप 10 में हैं ये बच्चे


नीट में जिन 10 बच्चों ने टॉप किया है उसमें प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्थी, कौस्तव बावरी, प्रांजल अग्रवाल, ध्रुव अडवान, सूर्या सिद्धार्थ एन, श्रीनीकेथ रवि, स्वयं शक्ति त्रिपाठी, वरुण एस, पार्थ कांदेलवाला शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ओड़िशा सरकार ने निकाली जबरदस्त स्कीम, एक्सीडेंट होने पर मिलेगा फायदा


​​NEET Result इस तहर करें चेक


आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाज जो पेज खुलेगा उस पर अपनी जानकारी भरें. इसके बाद Submit पर क्लिक करें. नीट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा. इसके बाद आप पेज डाउनलोड कर सकते हैं.


अहम जानकारी 


नीट यूजी एग्जाम इस बार पेपर पेन से दिए गए. नियम ये था कि नीट यूजी एग्जाम में सही जवाब पर अंक मिलने थे जबकि गलत जवाब के ऊपर 1 अंक कट जाना था. अगर कोई प्रश्न छूट गया तो उस पर 0 नंबर मिलेंगे. नीट 2023 की परीक्षा 7 मई को 499 शहरों में 4097 केंद्रों पर हुई थी. इसमें 20,87,449 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. मणिपुर में इस बार 6 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई थी. 


Zee Salaam Live TV: