New Delhi: सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान शाह ने मोदी को बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि अगले 24 घंटों में यमुना में जलस्तर कम होने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. शाह ने उन्हें बताया कि अगले 24 घंटों में जल स्तर कम होने की संभावना है और वह दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. बचाव और राहत अभियान चलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए तैनात किया गया है."


जानकारी के लिए बता दें कि उफनती यमुना नदी के पानी से गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए. जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और अधिकारियों को 16 जुलाई तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने और गैर-आवश्यक सेवाओं में लगे भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.


जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस में हैं.


Zee Salaam