नई दिल्ली: कमकज़ी हुकूमत ने कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. हुकूमत ने सलाह दी है कि कोरोना रिकवर होने के तीन माह बाद वैक्सीनेशन कराना सही है. इसके साथ ही हुकूमत ने बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए भी वैक्सीन को महफूज़ बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुकूमत की की तरफ जारी बयान में बताया गया है कि अगर वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना से मुत्तासिर हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए. वज़रते सेहत की तरफ से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई है. NEGVAC यानी द नेशनल एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर कोविड-19 की तरफ से यह सिफारिश की गई है.नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए.


ये भी पढ़ें: इज़राइल-फ़िलिस्तीन विवाद पर तुर्की-अमेरिका के बीज ज़बानी जंग, एक दूसरे पर लगाए ये इल्ज़ाम


किसी शदीद बीमारी में मुब्तला शख्स कब वैक्सीन ले सकता है?
इसी तरह, अगर पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना से मुत्तासिर हो जाए तो फिर दूसरी डोज ठीक होने के 3 महीने बाद ही ली जा सकती है. अगर किसी को कोई दूसरी शदीद बीमारी हुई है और अस्पताल या ICU में दाखिल हुआ हो तो उन्हें 4 से 8 हफ्ते बाद कोरोना का टीका लेना है. 


ये भी पढ़ें: Go Corona Go का नया वर्जन आया सामने, VIDEO देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


टीका लेने के बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है ?
नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोरोना का टीका लेने के 14 दिन बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है. अगर कोई कोरोना का शिकार हो तो RTPCR निगेटिव आने के बाद ब्लड डोनेट कर सकता है. टीका लेने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूरी नहीं है.


Zee Salam Live TV: