इज़राइल-फ़िलिस्तीन विवाद पर तुर्की-अमेरिका के बीज ज़बानी जंग, एक दूसरे पर लगाए ये इल्ज़ाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam903583

इज़राइल-फ़िलिस्तीन विवाद पर तुर्की-अमेरिका के बीज ज़बानी जंग, एक दूसरे पर लगाए ये इल्ज़ाम

जब से इज़राइल और हमास के दरमियान लड़ाई शुरू हुई है, तर्की ने खुलकर फ़िलिस्तीनियों की हिमायत की है.

फाइल फोटो

अंकारा/वाशिंगटन: इज़राइल के हिमायती अमेरिका ने तुर्की के सदर रेचेप तैय्यप अर्दोआन के इज़राइल के हवाले से हाल में दिए बयान की सख्त तंकीद की है, जबकि तुर्की का कहना है कि वह फ़िलिस्तीनियों के हिमायती हैं. 

अमेरिका ने तुर्की के सदर रेचेप तैय्यप अर्दोआन के एक बयान की शदीद तंकीद करते हुए उसे यहूदी मुखालिफ करार दिया है. अमेरिकी वज़राते खारिज के तर्जुमान नेड प्राइस ने एक बयान जारी करके कहा, 'हम सदर अर्दोआन और तुर्की के दूसरे रहनुमाओं से अपील करते हैं कि वे भड़काऊ बयान से परहेज़ करें, इससे हिंसा में मज़ीद इज़ाफ़ा हो सकता है. हम तुर्की से गुज़ारिश करते हैं कि वो लड़ाइ ख़त्म करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करे. यहूदी मुखालिफ रवैया का कहीं भी कोई जगह नहीं है.'

नेड प्राइस ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका तमाम तरह से यहूदी मुखालिफत को खत्म करने के लिए सख्ती से कारबंद है. लेकिन नेड प्राइस ने अपने बयान में ये नहीं बताया कि सदर रेचेप तैय्यप अर्दोआन का कौनसा बयान यहूदी मुखालिफ है.

तुर्की का जवाब
तुर्की ने अमेरिका के इन इल्ज़ामों को ठुकरा दिया है. तुर्की में हुक्मरां एके पार्टी के तर्जुमान ओमर सेलिक ने एक के बाद एक ट्वीट करके अमेरिका को जवाब दिया है.

ओमर सेलिक ने ट्वीट कर कहा है, 'हमारे सदर पर यहूदी मुखालिफ का इल्ज़ाम लगाना ग़ैर-माकूल और सच से कोसों दूर है. ये हमारे सदर के बारे में एक झूठ है.'

उन्होंने ने कहा, ' हम अमेरिकी वज़ीरे खारिजा से गुज़ारिश करते हैं कि वो ध्यान से हमारे सदर के ख्याताल को सुनें. अगर ये लोग हमारे सदर की बात ध्यान से सुनते, तो वे भी इंसाफ और अमन के लिए क़दम उठाते.'

गौरतलब है कि जब से इज़राइल और हमास के दरमियान लड़ाई शुरू हुई है, तर्की ने खुलकर फ़िलिस्तीनियों की हिमायत की है. ग़ज़ा पर इज़राइल के हवाई हमले के लिए अर्दोआन ने इज़राइल की सख्त तंकीद की है और उसे दहशतगर्द मुल्क तक कहा है.

Zee Salam Live TV:

Trending news