बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, लेकिन शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू, इतने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
बिहार हुकूमत के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बुधवार को हुई बैठक में कोरोना की रफ्तार कम करने को लेकर कई फैसले लिए गए हैं.
पटना: बिहार में तेज़ी बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद अभी तक मुकम्मल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. हुकूमत ने हालांकि नाइट कर्फ्यू नौ बजे रात के बदले शाम 6 बजे से ही लगाने का फैसला लिया है और रियासत में शाम चार बजे ही सारी दुकानें बंद हो जाएंगी.
बिहार हुकूमत के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बुधवार को हुई बैठक में कोरोना की रफ्तार कम करने को लेकर कई फैसले लिए गए हैं.
होम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी फरमान के मुताबिक, रिायसत में रात के नौ बजे के बदले शाम छह बजे से ही नाइट कर्फ्यू होगा, जो सुबह छह तक लागू रहेगा. रियासत में सारी दुकानें अब शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी.
हुकूमत ने शादी ब्याह को लेकर भी हिस्सा लेने वाले लोगों की तादाद कम कर दी है. शादी ब्याह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. पहले शादी ब्याह में 100 लोगों के शामिल होने की इजाज़त थी. इसी तरह श्राद्ध में अब सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की इजाज़त होगी जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो पाएंगे. यह हुक्म 15 मई तक लागू रहेगा.
फरमान के मुताबिक, इस मुद्दत में सरकारी या गैर सरकारी डिपार्टमेंट्स में सिर्फ 25 फीसदी मुलाज़िल ही एक दिन में काम पर आएंगे. सरकारी मुलाज़िमों को वर्क फ्रॉम होमॉ के लिए तरग़ीब देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में कोरोना के लिए इ़ज़ाफ़ी आरज़ी अस्पताल तामीर कराने का भी फैसला किया गया है.
हुक्म के मुताबिक रेस्टूरेंट रात 9 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. लोग खाना पैक करा कर ले जा सकेंगे.
(इंनपुट- आईएएनएस)
Zee Salam Live TV: