नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के बीच वज़ीरे खज़ाना निर्मला सीतारमण ने मुल्कवासियों को एक राहत दी है. दरअसल माली साल 2018-19 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में हुई देरी पर लगने वाले जुर्माने को भी 12% से कम कर 9% कर दिया गया. आधार-पैन लिंक करने की तारीख़ भी बढ़ाकर 30 जून कर दी गई. 'विवाद से विश्वास' की स्कीम की तारीख़ भी 30 जून तक बढ़ाई गई. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान कहा कि सभी तरह की फाइनेंशियल फाइलिंग की मीआद 29 जून तक बढ़ा दी गई है. मार्च-अप्रैल-मई की GST रिटर्न की तारीख़ भी बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. इतना ही नहीं, कंपनसेशन स्कीम का मुतबादल चुनने की आखिरी तारीख भी 30 जून कर दी गई है. जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, उन्हें लेट फीस भी नहीं देनी होगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए जल्द ही राहती पैकेज का भी ऐलान किया जाएगा, जिस पर अभी काम चल रहा है.