Nitish Kumar resigns: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार के लिए 160 विधायकों के समर्थन का किया दावा
Nitish Kumar resigns: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि उनके नई सरकार बनाने के लिए 160 विधायकों का समर्थन है.
पटना: बिहार में जारी सियासी गहमागहमी के बीच जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उनको अपनी पुरानी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया है और आरजेडी और कांग्रेस की मदद से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल फागू चौहान को 160 विधायकों की हिमायत वाला पत्र सौंपा है. वहीं अब नई सरकार बनने के फॉर्मूले को लेकर भी खबर आ रही है. जराए के मुताबिक, बिहार में जदयू का सीएम होगा. वहीं, राजद का डिप्टी सीएम होगा, जिसके पास गृह मंत्रालय होगा. स्पीकर कांग्रेस का होगा. इसके साथ ही कांग्रेस का भी एक डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले पर चर्चा चल रही है.
बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों ने समहति जताई कि अब हमें एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए. सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा.
तेजस्वी के घर पहुंचे नीतीश
वहीं राज्यापाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंचे हैं. वे उनसे मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.
ये वीडिये भी देखिए: राज़! पंडित नेहरू नहीं, बरकतुल्लाह भोपाली थे भारत के पहले 'प्रधानमंत्री! 1915 में ही बनाई थी सरकार