15 अगस्त पर दिल्ली में लैंड नहीं हो पाएंगी ये फ्लाइट्स, यौमे आज़ादी के चलते कड़ी की गई सुरक्षा
एयरमैन (NOTAM) की तरफ से दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI) के लिए जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 15 अगस्त को चार्टर्ड (non-scheduled) फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच उतरने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: मुल्क भर में 75वीं यौमे आज़ादी (Independence Day 2021) के मौके पर चारों तरफ जश्न की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. वहीं, दारुल हुकूमत दिल्ली और आस-पास के इलाकों हिफ़ाज़ती इंतज़ामात सख्त कर दिए गिए हैं. दिल्ली हर बड़े और अहम मकामात की कड़ी निगरानी की जा रही है. इसी के मद्देनज़र दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से आने-जाने वाली उड़ानों पर सख्ती बढ़ा दी गई है.
एयरमैन (NOTAM) की तरफ से दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI) के लिए जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 15 अगस्त को चार्टर्ड (non-scheduled) फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच उतरने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. वहीं, शेड्यूल फ्लाइट्स अपने तय वक्त के मुताबिक उड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी गिरफ्तार
एयरमैन (NOTAM) की तरफ से जारी नोटिस का असर भारतीय वायु सेना (IAF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सेना के हेलीकॉप्टर पर कुछ नहीं पड़ेगा. वहीं, रियासती हुकूमतों के जहाजों पर भी इस नोटिस का कोई असर नहीं होगा.
गौरतलब है कि सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक अडवाइजरी जारी कर दी है. ट्रैफिक अडवाइजरी के मुताबिक, लाल किले के आस-पास की ये 8 सड़कें आम लोगों के लिए सुबह 4 बजे से 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी. वहीं डीसीपी (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि 15 अगस्त के चलते पुलिस की नियमित तैनाती के अलावा किरायेदारों, नौकरों की वेरिफिकेशन और साइबर कैफे की जांच की जा रही है. हम गैर-मुल्की शहरियों की भी जांच कर रहे हैं और गैर-कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ भी हमने बड़ी संख्या में कार्रवाई की है.
Zee Salaam Live TV: