डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने न्यूज़ ऐजेंसी एएनआई बताया कि कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिस कर्मी को कार के साथ घसीटा. कार का पता लगा लिया गया है और जांच जारी है.
Trending Photos
पटियाला: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार को जांच के लिए गाड़ी रोकने वाले पुलिस कर्मी को एक कार चलाने वाले ने टक्कर मार दी. यही नहीं कार लंबी दूरी तक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटते हुए ले गई. इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक घबरा गया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शदीद तौर पर ज़ख्मी पुलिस कर्मी को अस्पलात पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त पेश आया जब एक सड़क पर आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका तो ड्राइवर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तभी जैसे ही पुलिसकर्मी कार को रोकने के लिए सड़क पर आया तो ड्राइवर ने उनको कार की जोरदार टक्कर मार दी और दूर तक उनको घसीटते हुए ले गया.
#WATCH Car evading security check hits police personnel in Patiala, Punjab
Police say the injured police personnel is under medical treatment, car traced, further investigation underway
(Video source: Police) pic.twitter.com/ZF9wygy8Xm
— ANI (@ANI) August 14, 2021
डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने न्यूज़ ऐजेंसी एएनआई बताया कि कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिस कर्मी को कार के साथ घसीटा. कार का पता लगा लिया गया है. जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, ये गाड़ी हरियाणा की है. पुलिस ने इसके लिए हरियाणा पुलिस से राब्ता किया है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 15 अगस्त यानी यौमे आज़ादी से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है, जिसको लेकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसलिए पुलिस ने करीब हर चौकी सिक्योरिटी में इज़ाफ़ा कर दिया है.
Zee Salaam Live TV: