बैंकों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, RBI ने ATM को लेकर भी जारी किया आदेश
Bank New Timing: कोरोना की वजह से बैंकों के वर्किंग आवर्स में भी 1 घंटे की कटौती की गई. एक घंटे की कटौती की जाने की वजह से काफी कस्टमर्स को दिक्कत का भी सामना करने पड़ रहा था लेकिन अब उन्हें फिर पुरानी सहूलियत मिलेगी.
Card Less ATM: कोरोना वायरस की वजह से जिंदगी में कई तरह के बदलावों का सामना करना पड़ा. दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या फिर कुछ डिपार्टमेंट्स के वर्किंग आवर्स में कटौती की गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी मामूल पर आ रही है. सब कुछ वैसा होता दिखाई दे रहा है जैसा पहले था, हालांकि सबकुछ वैसा होना नामुमकिन सा भी लग रहा है. लेकिन काफी हद तक पाबंदियां हट गई हैं और ज्यादातर दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम भी खत्म हो गए हैं.
सोते समय इस अंग में डालें दो बूंद सरसों का तेल, पुरुषों को मिलेगा कमाल का फायदा
कोरोना की वजह से बैंकों के वर्किंग आवर्स में भी 1 घंटे की कटौती की गई. एक घंटे की कटौती की जाने की वजह से काफी कस्टमर्स को दिक्कत का भी सामना करने पड़ रहा था लेकिन अब उन्हें फिर पुरानी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि 1 घंटे कटौती फिर वापस ले लिया और अब बैंक फिर से 10 की बजाए 9 बजे से खुलेंगे. हालांकि बंद होने का समय वही रहेगा जो है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंक अब फिर से 9 बजे से खुलेंगे और यह आदेश प्राइवेट-सरकारी दोनों बैंकों पर लागू होगा.
25 हजार रुपये की कीमत में भारत आ रहा है सैमसंग का ये धांसू फोन
इसके अलावा ATM को लेकर भी खास आदेश जारी किया गया है. ऐलान किया गया है कि बैकों में अब कार्ड लेस एटीएस से ट्रांजेक्शन की सहूलियत को जल्दी से जल्दी शुरू किया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जब हमारे पास ATM कार्ड ही नहीं होगा तो पैसे निकालेंगे? तो इसका सीधा जवाब है कि आप UPI आईडी के ज़रिए ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. आपको ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी. इस सर्विस के शुरू होने से फ्रॉड कम होंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV