Asaduddin Owaisi: 'ऑल इंडिया महिला एम्पावरमेंट पार्टी' की प्रमुख नौहेरा शेख साल 2024 में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. यह भरोसी दिलाते हुए कि मतदाता उनके पक्ष में मतदान करेंगे, नौहेरा शेख ने "पुराने हैदराबाद" को "सोने के हैदराबाद" में बदलने का वादा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौहेरा के वादे


टीओआई ने उनके हवाले से लिखा है कि "अगर वह निर्वाचित हुईं तो वह गंदी गलियों और बंद नालियों को साफ कराएंगी." नौहेरा शेख ने यह इल्जाम लगाते हुए कहा कि हैदराबाद शहर का पुराना इलाका जिले ओल्ड सिटी कहा जाता है वह बुनियादी ढांचे से वंचित है. नौहेरा ने शहर में फंड लाने की बात कही. 


औरतों के लिए वादे


नौहेरा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत सशक्त बनाने का वादा किया. नौहेरा शेख ने असदुद्दीन ओवैसी पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने कई बार इलेक्शन जीता है लेकिन फिर भी पुराने शहर के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है.


2004 से जीत रहे चुनाव


आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी साल 2004 से हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, 2019 में चौथी बार सीट जीती. 2004 से पहले, 1984 से इसका प्रतिनिधित्व उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी करते थे.


इसलिए साध रही निशाना


2024 में असदुद्दीन ओवैसी पांचवीं बार हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. नौहेरा शेख हैदराबाद के पुराने शहर में खराब बुनियादी ढांचे का इल्जाम लगाकर अगले साल चुनाव की तैयारी करके उन पर निशाना साध रही हैं.