अजमेर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकाने और उनका सिर तन से जुदा करने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी अजमेर पुलिस द्वारा अमल में लाई गई है.  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विकास सांगवान ने कहा कि अजमेर पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पिछले रोज उस वक्त सलमान चिश्ती सुर्खियों में आया था, जब उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे दावा करता देखा जा सकता था कि वह 'नूपुर शर्मा का सिर लाने वाले को अपना घर सौंप देगा.' वीडियो के वायरल होने के फौरन बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आ गई थी. वहीं दरगाह पुलिस थाने में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.



वीडियो में क्या कह रहा है सलमान
वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहा, 'वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान.'


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पिछले रोज कहा कि सलमान चिश्ती दरगाह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ये मामले सामने आने के बाद से पुलिस ने सलमान चिश्ती की तलाश शुरू कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही सलमान चिश्ती को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अजमेर पुलिस के मुताबिक, आरोपी सलमान चिश्ती अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ करीब चौदह मामले दर्ज है. वह लंबे वक्त से अपराध के में लिप्त रहा है.


दरगाह अजमेर ने सलमान चिश्ती की निंदा की
इसी बीच वीडियो की निंदा करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के कार्यालय ने कहा कि आरोपी खादिम द्वारा वीडियो में व्यक्त किए गए इस तरह के संदेशो को दरगाह का संदेश नहीं माना जा सकता. कार्यालय ने कहा कि यह उनका अपना व्यक्तिगत बयान है और निंदनीय है.


ये वीडियो भी देखिए: Viral Video: चिराग पासवान के कार्यक्रम में लस्सी की लूट