नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और बशीरहाट से एमपी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने मुस्लिम कार्ड खेले हैं. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने विवादित बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सिर्फ काली मिर्च से दूर भाग जाती हैं ये छोटी-बड़ी बीमारियां, जानिए इस्तेमाल का तरीका


पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परागना के मुस्लिम बहुल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत जहां ने भाजपा की तुलना कोरोना वायरस करते हुए कहा," आप लोग अपनी आंख खोलकर रखें, भाजपा जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है. यह पार्टी धर्म के बीच भेदभाव और लोगों के बीच दंगे कराती है. अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी."


यह भी पढ़ें: कश्मीर में जन्मी समीरा फजिली, अब बाडइन के लिए करेंगी काम


नुसरत जहां के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ममता और उनकी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का इल्ज़ाम लगाया है. उन्होंने कहा,"पश्चिम बंगाल में वैक्सीन पर सबसे खराब सियासत हो रही है. पहले ममता की कैबिनेट में मौजूद मंत्री सिद्धिकुला चौधरी ने वैक्सीन ले जा रहे ट्र को रुकवा दिया. अब एक टीएमसी एमपी मुस्लिम इलाके में प्रचार करते हुए भाजपा की तुलना कोरोना से कर रही है. लेकिन पिशी (ममता बनर्जी) चुप हैं. क्यों?"


ZEE SALAAM LIVE TV