Odd Even: दिल्ली सरकार ने इस वक्त एक बड़ा फैसला लिया है. 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू नहीं नहीं होगा. इस मामले पर दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा, "13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू नहीं होगा. फिलहाल इसको पोसपोंड किया गया है. अगर हालात फिर से गंभीर होते हैं, तो इस पर विचार किया जाएगा."


दिवाली के बाद लिया जाएगा फैसला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे उन्होंने कहा, दिल्ली में 8-10 दिन से हवा की गति में  दो दिन से ठहराव था. इस वजह से पॉल्युशन का लेवल बेहद खतरनाक श्रेणी में पंहुच गया था. रात से जो बारिश हो रही है उसके बाद जो AQI 450 था. वो आज 300 हो गया है और अभी और कम होने की उम्मीद है. अगर हालात फिर से गंभीर होते है तो ऑड-ईवन पर आगे विचार किया जाएगा. दिवाली के बाद सरकार प्रदूषण की समीक्षा बैठक करेगी और उसके बाद फ़ैसला लिया जाएगा."


मंत्री ने कही ये बात


गोपाल राय ने कहा, "20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसले को पोसपोंड कर दिया गया है. रात से मौसम में हवा की गति बढ़ने के वजह से बदलाव हुआ है. पॉल्युशन के लेवल में सुधार देखा जा रहा है."


इस वजह से सरकार ने लिया था ये फैसला


दिल्ली में लगातार बढ़ते पॉल्युशन को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लगाने का फैसला किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को गाड़ियों से फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की बात कही थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लगाने का फैसला लिया था. इस मामले पर गोपाल राय ने कहा था, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने और आदेश जारी किए जाने के बाद ही योजना को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा."


2016 ऑड-ईवन की हुई थी शुरुआत


दिल्ली में ऑड-ईवन की शुरुआत 2016 में की गई थी. उस वक्त दिल्ली में पॉल्युशन से हालात लगातार खराब हो रहे थे. ऑड-ईवन के तहत कारों 
को नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में चलाने की इजाजत दी गई थी. 


Zee Salaam Live TV