नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के युवाओं के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक जनसभा को खिताब करते हुए कहा है कि अगले महीने 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट की सौगात देने वाले हैं. सीएम ने किसान पीजी कॉलेज सेवरही की एक जनसभा में ऐलान करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: जब हाथों से रिवीलिंग पार्ट छिपाती नजर आई प्रियंका चोपड़ा, देखिए सभी PHOTOS


सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि 18 से 25 साल के एक करोड़ नौजवान जो स्नातक, डिप्लोमा की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए अक्टूबर महीने से टेबलेट बांटने के काम का आगाज किया जाएगा. इससे प्रतियोगी छात्र किसी ऑनलाइन कोचिंग संस्था से जुड़कर अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकेंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV